Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

GST की पड़ेगी फिर मार , Zomato - Swiggy से घर पर खाना मंगाना पड़ेगा और महंगा! , जानें क्या है कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
GST की पड़ेगी फिर मार , Zomato - Swiggy से घर पर खाना मंगाना पड़ेगा और महंगा! , जानें क्या है कारण

नई दिल्ली । अगर आप Zomato - Swiggy जैसे ऑनलाइन एप के जरिए अपने घर - दफ्तर में खाना मंगाते हैं तो आने वाले दिनों में आपको ऐसा करना और महंगा पड़ेगा । असल में जीएसटी काउंसिल की इस हफ्ते होने वाली बैठक में फूड डिलिवरी करने वाले ऐसे एप को 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश की गई है । अगर इस पर मुहर लगती है तो आपका खाना थोड़ा और महंगा हो जाएगा । 

विदित हो कि इस बार जीएसटी काउंसिल की बैठक लखनऊ में होने जा रही है । वित्त मंत्रालय ने हाल में जारी किए अपने एक बयान में कहा था कि अगस्त में माल एवं सेवाकर (GST Collection) संग्रह 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था । एक साल पहले अगस्त माह के मुकाबले इसमें 30 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई थी । यानी सरकार का खजाना जीएसटी से भर भी रहा है और बढ़ भी रहा है । 

इससे इतर , अपने इस खजाने को और बढ़ाने के लिए अब जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक में अब फूड डिलिवरी करने वाले एक को 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश की गई है। इसके लिए कमिटी के फिटमेंट पैनल ने सिफारिश की है । ऐसे में Swiggy, Zomato जैसे ऑनलाइन एप के जरिए खाना मंगाना आपको महंगा पड़ सकता है ।


बता दें कि जीएसटी परिषद की मीटिंग लखनऊ में 17 सितंबर को होनी है ।  इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अन्य राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं ।  जीएसटी परिषद की इससे पिछली बैठक 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। 

 

Todays Beets: